जालंधर(योगेश कत्याल)
पंजाब के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर पत्रकारिता कर रहे समूह अध्यापकों और कर्मचारियों को भविष्य में किसी भी मीडिया हाऊस के लिए काम करन पर पाबंदी लगा दी है।आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने पत्रकारिता करने की कुछ अध्यापकों और कर्मचारियों को पहले दीं मंजूरियां रद्द कर दीं हैं।


शिक्षा विभाग मुताबिक किसी भी सरकारी कर्मचारी या अध्यापक की तरफ से भविष्य में किसी मीडिया हाऊस के साथ रेगुलर या अंशिक पत्रकारिता करन पर अनुशासनी कार्यवाही होगी।

Scroll to Top