नयी दिल्ली: दीवाली से पहले भारत को ब्राजील ने बड़ा तोहफ़ा दिया है। दरअसल, ब्राजील के राष्ट्रपति जैयर बोलसोनारो की तरफ से ऐलान किया गया है कि भारत के लोगों को ब्राजील आने के लिए वीजा की ज़रूरत नहीं होगी।
बोलसोनारो इस साल सत्ता में आए हैं। उन देश में कारोबार बढ़ाने के लिए कई देशों को वीज़ा छूट दी है।अब तक ब्राजील का वीज़ा तैयार करन में 10 से 15 दिन लगते था, परन्तु अब भारतीय बिना वीज़ा से ब्राजील जा सकेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले ब्राजील ने अमरीका, कैनेडा, जापान और आस्ट्रेलिया के सैलानियों और कारोबारियें को वीज़ा छूट दी था। हालाँकि, इन देशों में ब्राजील से आने वाले सैलानियों को ऐसी छूट नहीं दी गई है। आपको बता दें कि ब्राजील के राशटरपती जैयर बोलसोनारो सख़्त फ़ैसले लेने के लिए जाने जाते हैं।

Scroll to Top