जालंधर(हलचल पंजाब नेटवर्क)
पुलिस थाना शहर जगाधरी के एक पुलिसकर्मी का पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल करने वाले दीपक ने आरोप लगाया कि एक महिला ने गलतफहमी में उसके खिलाफ शिकायत दे दी थी। अब उस महिला के साथ उनका समझौता हो चुका है। इसका शपथ-पत्र भी उनके पास है। इसके बावजूद भी एएसआइ होशियार सिंह फीस मांग रहा है।
आरोप है कि कई दिनों से उन्हें पुलिसकर्मी की कॉल आ रही है। वह पैसे न देने पर गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा है। दीपक का कहना है कि उससे दो हजार रुपये पुलिसकर्मी को दिए हैं। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी के हाथ में पैसे दिख रहे हैं। वह दीपक और उसके साथी से कह रहा है कि अब कोई रोला नहीं रहा। यह मामला पूरी तरह से निपट गया है। फिर भी भविष्य में अपना ध्यान रखना। पुलिस तुम्हें कुछ नहीं कहेगी। पुलिसकर्मी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वहीं एक वीडियो आरोप लगाने वाली महिला की भी वायरल की गई है, जिसमें वह कह रही है कि गलतफहमी हो गई थी। अब उनका दीपक से कोई लेना देना नहीं है। उनका फैसला हो चुका है। इस संबंध में बात करने पर एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।

Scroll to Top