जालंधर/हलचल न्यूज़
कुछ दिन पहले ही HMD Global ने Nokia G11 स्मार्टफोन लांच किया था, जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर होने के साथ बिका भी. अब कंपनी ने चोरी छिपे इसका अगला वैरिएंट भी लांच कर दिया है. इस वैरिएंट का नाम Nokia G11 Plus रखा है. नए और पुराने मॉडल में सिर्फ नाम का ही अंतर है, वर्ना दोनों फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सेम ही बताए जा रहे हैं. फोन का डिजाइन और फीचर्स लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. खास बात तो ये है कि Nokia G11 Plus की कीमत भी काफी कम बताई जा रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि Nokia G11 Plus की कीमत भारत में क्या हो सकती है.
Nokia G11 Plus Specifications
Nokia G11 Plus में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है. कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि कौन सा प्रोसेसर डिवाइस को पावर दे रहा है. यह 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc T606 SoC हो सकता है. यह एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज पैक करता है जो 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Nokia G11 Plus Camera
Nokia G11 Plus में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है.
इस फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस है.
आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का स्नैपर है.
Nokia G11 Plus Price In India
Nokia G11 Plus दो कलर ऑप्शन- चारकोल ग्रे और लेक ब्लू में आता है.
कंपनी ने फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है.
अनुमान के अनुसार इसकी कीमत लगभग 150 डॉलर (करीब 12 हजार रुपये) होगी.