जालंधर(हलचल नेटवर्क)जिले में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशाससन द्वारा बुधवार को नए फरमान जारी करते हुए दुकानों के समय में कटौती की है। पहले जहां मार्केट सुबह नौ से शाम पांच बजे तक खुली रहती थी वहीं अब इनका समय सुबह नौ से दो बजे तक कर दिया गया है। इस बात की जानकारी डीसी पठानकोट सयंम अग्रवाल ने दी।उन्होंने बताया कि जारी की गई नई गाइडलाइन वीरवार से ही लागू हो जाएंगी, जिसके तहत जहां पिछली बार की जारी की गई सूची में जो कैटेगरी छूट गई थी उन्हें शामिल किया गया है, वहीं दुकानें खोलने के समय में भी कमी की गई है। इसी प्रकार रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम छह बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। जबकि, वीकेंड कफर्यू शुक्रवार शाम छह बजे से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे तक रहेगा। इसके इलावा सारी बार, सिनेमा हाल, जिम, स्पा, स्वीमिग पूलस, कोचिग सेंटर व खेल कांप्लेक्स अभी आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। यह दुकानें सातों दिन सुबह नौ से दो बजे तक खुलेंगी