(ऊपर के चित्र में) योग करवाते हुए योग शिक्षक हरविंदर कमल साथ है नन्द लाल, किशनलाल शर्मा, परमजीत सिंह व अन्य।(नीचे के चित्र में) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स. सुरेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए किशनलाल शर्मा व मंच के सदस्य।

जालंधर(विशाल कोहली)
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से किशनपुरा पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के सदस्यों ने व इलाका वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर योग शिक्षक हरविंदर कमल में विभिन्न विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया और उनके साथ नंदलाल मोहित ने भी सहयोग किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स. सुरेंद्र सिंह ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि योग करने से व्यक्ति निरोग हो जाता है और और कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच समय-समय पर राष्ट्रहित में सराहनीय कार्य करता है, बधाई का पात्र है।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब के प्रधान किशनलाल शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया जिसकी पहल भारत के हर दिल अजीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी जिसके बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने का प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली और कहा कि आज प्रत्येक भारतीय गौरव महसूस करता है क्योंकि मोदी जी ने योग को विश्व पटल के कोने-कोने तक पहुंचा दिया है।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला प्रधान ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि आगे भी स्मृति मंच ऐसे आयोजन करेगा ताकि युवा स्वस्थ रहे। उन्होंने मुख्य अतिथि स. सुरेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल, परमजीत कौर, राजेश कुमार, शिव कुमार दुग्गल, संदीप कुमार, परमजीत सिंह, पाल सिंह, हनी दादर, रमेश सोनी, नागौर बबलू शर्मा, मोहित शर्मा, जयेश कुमार, महेश कुमार, विजेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, स. गुर्जर सिंह देवी, रणवीर नन्ना, आजाद सिंह, रविंद्र कुमार, सनी कुमार, सचिन कुमार, प्रवीण कुमार, राजीव सिंह, आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।

Scroll to Top