गुरदासपुर(हलचल नेटवर्क)
लोकसभा मतदान में तय हद से अधिक पैसा ख़र्च करने के मामले में गुरदासपुर हलके से जीते संसद मैंबर सन्नी दयोल की मुश्किलों बढ़तीं जा रही हैं। डिप्टी कमिशनर कम रिटर्निंग अफ़सर विपुल उज्जवल ने सन्नी दयोल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा गया है।
यह नोटिस मतदान दौरान उम्मीदवार की तरफ से किये खर्च को चैक करने वाले दो अबज़रवरें की तरफ से पड़ताल बाद में जारी किया गया है। यह पड़ताल आईआरएस अफ़सर आदित्तआ बाजपायी और आईएएस अफ़सर राजेश धनिशट ने की है। रिपोर्ट मुताबिक सनी दयोल ने अपनी चुनाव मुहिम दौरान 80 लाख रुपए से अधिक खर्चा किया है जबकि भारतीय चयन कमीशन की तरफ से खर्च किए जाने की हद्ध 70 लाख रुपए तय की गई थी।