जालंधर(विनोद मरवाहा)
जन जागृति मंच की तरफ से प्रधान परमजीत सिंह कंबोज की अध्यक्षता मे शहीद लाला लाजपत राय का शहीदी दिवस बाबा बालक नाथ मंदिर सूखे तालाब में मनाया गया। इस अवसर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर निगम अधिकारी के खिलाफ लड़ने वाले पूर्व मेयर सुरेश सहगल विशेष रूप से कार्यक्रम मे शामिल हुए। इस अवसर पर सैंकड़ो की संख्या मे एकत्रित हुए नौजवानों ने लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि देकर हर ज़ोर जुल्म की टक्कर मे संघर्ष हमारा नारा है, भ्रष्टाचारी भगाएंगे नगर निगम व जालंधर को बचाएंगे, सुरेश सहगल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है के ज़ोरदार नारे लगा पूर्व मेयर सुरेश सहगल का स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व मेयर सुरेश सहगल ने शहीद लाला लाजपत राय को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों एवं जुल्मियों के खिलाफ लड़ना मेरे खून में है और जिस पर चलकर आज तक लड़ रहा हूँ व आगे भी लड़ता रहूँगा। श्री सहगल ने कहा कि चंद भ्रष्टाचारी अधिकारी एकजुट होकर सच की ताकत को दबा नही सकते।


इस अवसर पर मंच के चेयरमैन किशनलाल शर्मा ने कहा कि लाला लाजपत राय जैसे क्रांतिकारियों ने जुल्मो के सामने झुकना नही लड़ना सिखाया है। इसलिए भ्रष्टाचार के दलदल में फसी नगर निगम को निकालने के लिए युवाओ को आगे आकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।
इस अवसर पर उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि जालंधर पुलिस कमिशनर भ्रष्टाचारी निगम इंस्पेक्टर को बचाने की बजाए उसके खिलाफ महिला के साथ बदसलूकी, रिशवत की मांग करने सबंधी मामला दर्ज करे और साथ ही इस बात की जाँच भी करे की क्या इंस्पेक्टर ने मूविंग रजिस्टर मे अपनी हाज़िरी दर्ज करवाई थी या नही और किस अधिकारी के निर्देश पर छुट्टी वाले दिन शहर मे बन रही 200 अवैध निर्माण छोड़कर छोटी से गली मे 2 मरले के बन रहे मकान को रोकने क्यों आ गए।
मंच के सभी सदस्यों ने पुलिस कमिशनर से अपील करते हुए कहा की अगर जल्द भ्रष्टाचारी निगम इंस्पेक्टर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज न किया तो बहुत जल्द रजनैतिक पार्टीबाजी से ऊपर उठ कर जालंधर शहर की हर धार्मिक सामाजिक संस्था को लेकर जनांदोलन किया जायेगा।
इस मौके पर जसवीर बग्गा, परमजीत सिंह, रमेश सोनी, संदीप तोमर, एंडी पवार, अजमेर सिंह बादल, चरनजीत सिंह चन्नी, हनी दादर, राजीव तिवाड़ी, शिव कुमार दुग्गल, राजिंदर शर्मा, राघव सहगल, अशवनी अटवाल, अमरीक सिंह बिरदी, कमल ग्रोवर, तजिंदर तेजा, गुरदेव सिंह देबी, यश पहलवान, नरेश विज, आज़ाद सिंह, राजीव तिवाड़ी, तजिंदर शर्मा, जसपाल सिंह, बावा वर्मा आदि सैंकड़ो की संख्या मे नौजवान उपस्थित थे।

Scroll to Top