नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
रेलवे ने जनरल टिकटधारकों के लिए रिटायरिंग रूम बुक करने की सुविधा समाप्त कर दी है, लेकिन शर्त यह है कि यदि जनरल टिकट 5 सौ किमी या उससे अधिक होगी तो ही उनकी टिकट बुक की जा सकेगी. नई व्यवस्था लागू हो गई है, जिसके बाद पमरे के जबलपुर स्टेशन सहित अन्य सभी स्टेशनों, जहां पर रिटायरिंग रूम हैं, वहां पर जनरल टिकट के आधार पर रिटायरिंग रूम नहीं दिये जा रहे हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. इस व्यवस्था से लंबी दूरी की सफर करने वाले यात्रियों को कमरा आराम से मिल रहा है. लेकिन इसमें सुविधा का अभाव है. जानकारी के अनुसार छह माह पहले पूछताछ काउंटर प्राइवेट हो चुका है.
पूर्व में 500 किमी कम के जनरल टिकट पर भी रिटायरिंग रूम खाली होने पर मिल जाता था, इससे सभी कमरे फूल हो जाते थे. आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को कमरा नहीं मिलता था. इससे प्रतिदिन आरक्षित टिकट वाले यात्री वापस हो जाते थे. रेलवे की नई व्यवस्था से आरक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. जनरल टिकट पर रिटायरिंग रूम बुक करने के कारण इनकी परेशानी काफी बढ़ गई थी, जो अब दूर हो जाएगी.

Scroll to Top