(हलचल नेटवर्क)
बठिडा : सीआइए स्टाफ टू की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 300 ग्राम नशीला पाउडर और चोरी के दो मोटरसाइकिल बरामद किए थे, जिनके खिलाफ थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस एक्ट और चोरी का मामला दर्ज कर पूछताछ की। उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी करने की बात कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी के 11 मोटरसाइकिल बरामद किए, जबकि उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार ओर मोटरसाइकिल बरामद किए गए यानि कुल 15 चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए गए, जोकि उन्होंने जिले के विभिन्न जगहों से चोरी किए थे।