जालंधर(विनोद मरवाहा)
लोकसभा चुनाव में पार्टी की पंजाब में हुई शर्मनाक हार को देखते हुए योग राज शर्मा को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
यह बात शिवसेना जिला प्रधान रोहित जोशी ने स्थानीय फुटबॉल चौक समीप स्थित पार्टी कार्यालय में लोक सभा चुनाव में पंजाब भर में मिली शर्मनाक हार की समीक्षा करने हेतु आयोजित एक हंगामी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। श्री जोशी ने कहा कि योग राज शर्मा ने झूठ बोलकर आदरणीय अनिल देसाई जी को यह आश्वासन दिया था कि मैं आपको पंजाब में एक लोक सभा की सीट जीत कर दूँगा, जबकि पाँच कैंडिडेट जो लोक सभा चुनावों में उतारे गए थे उनकी जमानते तक ज़ब्त हो गई। श्री जोशी ने कहा कि लोक सभा सीट की तो बात बड़ी दूर रही शर्मा आज तक नगर निगम का एक भी पार्षद नहीं जिता पाए हैं। श्री जोशी के अनुसार कांग्रेस ने पंजाब में आठ सीटों पर चुनाव जीता है इसके बावजूद भी पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने पंजाब प्रधान के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है परंतु योगराज शर्मा को सिर्फ़ और सिर्फ़ पैसे कमाने का लालच हो रखा हुआ और पार्टी के नाम पे ढेरों पैसा इकट्ठा कर रहा है। श्री जोशी ने आरोप लगते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव में पार्टी की तरफ से उतारे गए उम्मीदवारों से एक एक लाख रुपया चुनावी सामग्री के लिए और एक एक लाख रुपया सीट देने का लिया गया है। जालंधर से मिथलेश कुमार जिन्होंने चुनाव लड़ना था उनसे भी पैसे माँग की गई थी परंतु पैसे न होने के कारण उनको लोक सभा की सीट नहीं दी गई। इस तरह से पंजाब पंजाब में नैतिकता के आधार पर योगराज शर्मा अपना इस्तीफ़ा दें और किसी नए चेहरे को पंजाब की बागडोर देनी चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति आज तक पार्टी को एक निगम पार्षद भी नहीं दे पाया है उसको पंजाब की प्रधानगी करने का भी कोई हक़ नहीं है।

Scroll to Top