देहरादून(हलचल नेटवर्क)
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर चारधाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए खोलने के संबंध में रविवार को फैसला नवगठित चारधाम देवस्थानम् बोर्ड पर छोड़ दिया.
हालांकि, सरकार ने देहरादून नगर निगम तथा निरुद्ध क्षेत्र (कन्टेनमेंट जोन) में स्थित अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए लगाई गयी पाबंदी फिलहाल जारी रखने का निर्णय किया. यहां देर रात मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के धार्मिक स्थल सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक खुले रहेंगे . आदेश में सरकार ने कहा कि चारधाम देवस्थानम् बोर्ड चारों धामों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने के संबंध में जिला प्रशासन तथा हितधारकों के साथ विचार करके अपना निर्णय ले सकता है. सरकार ने हालांकि अपने आदेश में यह स्पष्ट कर दिया है कि बाहर के प्रदेशों से श्रद्धालुओं को आने की अभी अनुमति नहीं दी गयी है.