जालंधर(योगेश कत्याल)
त्यागमूर्ति अस्पताल की ओर से जरूरतमंद मरीजों के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप का शुभारम्भ त्याग मूर्ति अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर वीर भूषण आचार्य व महासचिव पूर्ण चंद अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित करके किया।


इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचें मेयर जगदीश राज राजा ने त्यागमूर्ति अस्पताल के डॉक्टरों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गांवों में फ्री मेडिकल कैंप लगाना समय की जरूरत है। इससे शहरी सुविधाओं से दूर गांवों में रहने वाले लोग अपना इलाज आसानी से करा सकते हैं। इस कैंप के दौरान विभिन्न बीमारियों के लगभग 200 मरीजों की जांच करके उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गईं। डॉक्टरों की टीम में डॉ. जे.एस.भाटिया, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. विभु गोत्र, डॉ. नितिन अवस्थी, डॉ. नितिन पुरी, डॉ. सृष्टि सरीन, डॉ.नीनू शर्मा, डॉ. साबिया व डॉ. सुखबीर महाजन शामिल थे।

कैंप में जरूरतमंद मरीजों को फ्री लैंस डाले गए कैंप में त्वचा रोग, मधुमेह, पेट, गला, छाती, सांस, आंख व दांतों की बीमारियों का फ्री चेकअप माहिर डाक्टरों द्वारा किया गया। । कैंप के दौरान पार्षद शेरी चड्ढा, अशोक भाटिया ट्रस्टी, अशोक खन्ना व हरि महाजन उपस्थित हुए। कैंप के दौरान मरीजों को चाय और बिस्कुट भी दिए गए।

Scroll to Top