लुधियाना (राजन मेहरा)
लुधियाना स्पेशल टास्क फोर्स टीम (एसटीएफ) और क्षेत्र में पढ़ती पुलिस पार्टी के सहयोग से मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोहाड़ा स्थित नाकाबंदी की गई, नाकाबंदी के चलते आरोपी बहादुर सिंह उर्फ घोगी जो वडेरिया मोहल्ला मछीवाड़ा का रहने वाला है और दूसरा दिलबर सिंह जो मोहल्ला चौहान कॉलोनी माछीवाड़ा का रहने वाला है वह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर माछीवाड़ा से कोहड़ा की तरफ अपने ग्राहकों को नशा बेचने के लिए जा रहे थे जो पुलिस की चेकिंग के चलते काबू आ गए जिनके पास से 225 मोम्मी पैकेट, एक छोटा इलेक्ट्रिक कंडा, और और दोनों आरोपियों से 700 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, इसकी जानकारी देते एसटीएफ के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि कल के द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी बहादुर सिंह उर्फ घोगी जो पिछले 1 महीने पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया है जिस पर पहले भी नशा बेचने के कई मामले दर्ज हैं, पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह है ट्रक ड्राइवर का जो 8 साल से नशे बेचने का व्यापार करता था, और अलग-अलग स्थानों से सस्ते दामों पर नशा खरीद कर लुधियाना समेत कई इलाकों पर अपने ग्राहकों को नशा सप्लाई करता था। पुलिस द्वारा आरोपियों पर मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय से गहन जानकारी के लिए रिमांड हासिल किया गया है, पुलिस द्वारा एहम खुलासे होने की संभावना है

Scroll to Top