जालंधर(हलचल नेटवर्क)
देश के अलग-अलग राज्‍यों से श्रमिकों को उत्‍तर प्रदेश लाने का सिलसिला आज भी जारी रहा। राजधानी के चारबाग स्‍टेशन पर सुबह से देर शाम तक चार ट्रेनें श्रमिकों को लेकर पहुंची। इनमें कई यात्री राजधानी के आसपास तहसीलों के थे, जिन्‍हें आलमबाग बस अड़डे ले जाया गया और फिर उन्‍हें उनके गंतव्‍य जांच के बाद भेज दिया गया। वहीं सफर के दौरान यात्रियों को खाने पीने का पूरा ध्‍यान रखा गया। लखनऊ पहुंची टेनों के यात्रियों की थर्मल स्‍कैनिंग भी की गई।
चारबाग स्‍टेशन पर रुकने वाली टेनों में बंगलुरू, नागपुर, पुणे और गुजरात के आनंद से आने वाली ट्रेनें रही। उधर यात्रियों ने बताया कि महाराष्‍ट कांग्रेस कमेटी द्वारा रेलवे टिकट का पैसा जमा किया गया था, उनसे कोई भी किराया नहीं लिया गया।

Scroll to Top