बठिंडा (कमल कटारिया/गौरव शर्मा)
आज पी डब्ल्यू.डी फील्ड और वर्कशॉप वर्कर्स यूनियन ब्रांच सीवरेज बोर्ड बठिंडा की ओर से त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज कंपनी जो बठिंडा शहर के वाटर सप्लाई और सीवरेज की देखरेख कर रही है । उसके दफ्तर के आगे ब्रांच प्रधान राजकुमार ग्रोवर की अगवाई में रोष रैली की गई। रैली को संबोधित करते हुए यूनियन के मक्खन सिंह,ब्रांच के जनरल सेक्टरी कुलविंदर सिंह सिद्धू , फेडरेशन के मुखी किशोर चंद ,गुरदीप सिंह, सुखचैन सिंह, व सीवरेज बोर्ड ब्रांच के आगु शिव बहादुर, राजवीर सिंह, दर्शन शर्मा ने बताया कि त्रिवेणी कंपनी वाटर सप्लाई पर सीवरेज पर काम कर रहे वर्करों को तनख्वाह नहीं दे रही। वहीं दूसरी और दशहरे का त्यौहार आ गया है आगे कुछ दिन बाद फिर दिवाली का त्यौहार भी मुलाजिमों ने अपने परिवार के साथ मनाना है पर अगर तनख्वाह नहीं मिली तो उक्त मुलाज़म परिवार के साथ त्योहार कैसे मना सकेंगे। वहीं संघर्ष कर रहे मुलाजिमों ने कहां की अगर आज शाम तक वर्करों की तनख्वाह नहीं दी गई तो संघर्ष लगातार जारी रहेगा। जिस कारण शहर की वाटर सप्लाई प्रभावित हो सकती है । दूसरी ओर यूनियन की ओर से पंजाब सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा गया कि टीचरों के संघर्ष के दौरान की गई बदलियो को रद्द किया जाए और नौकरी से बर्खास्त किए अध्यापक बहाल किए जाएं।