जालंधर(रोहित शर्मा)
मजेस्टिक क्रिकेट क्लब और स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मकसूदां कॉरपरेट सोसाइटी में मैच खेला गया। महत्वपूर्ण टॉस जीतकर स्टार क्रिकेट ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया, और यह फैंसला सही साबित हुआ जब मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के 32 रन पर टॉप आर्डर के तीनों बलेबाज़ हरमन, कमल, और अशोक नाकाम होकर पवेलियन लौट गए। अभी मजेस्टिक क्रिकेट क्लब तीन झटकों से उभरा भी नहीं था कि मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को रोहित शर्मा और अक्षय जैन (गुगु) के रूप में दो और बड़े झटके लगे और मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के स्कोर 5 विकेट पर 65 रन हो गया। इसके बाद बलेबाज़ी करने उतरे गुरप्रीत सिंह (सोनू) और अमोल चढ़ा ने पारी को संभालते हुए स्कोर बोर्ड को 15 ओवर तक स्कोर को 92 रन तक पहुंचाया, और उसके बाद रन गति को बढ़ाने के चक्कर में अमोल चढ़ा अपना विकेट गंवा बैठे, फिर बलेबाज़ी करने उतरे अभिनदंन चढ़ा (अभी) और गुरप्रीत सिंह (सोनू) जो एक छोर पहले ही सम्भाले हुए थे उन्होंने 20 ओवरों में अच्छी सांझेदारी के साथ दोनों बलेबाज़ों ने नाबाद सांझेदारी निभाते हुए 5 गगनचुम्बी छक्कों के साथ 20 ओवरों में मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को समांजनक स्कोर 144 रन तक पहुंचाया। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के स्कोर कार्ड इस प्रकार से रहा, हरमन 15 रन, रोहित शर्मा 14 रन, गुरप्रीत सिंह (सोनू) 24* रन, अभिनंदन चढ़ा (अभी) 26* रन। और 145 रनों का पीछा करने उतरी स्टार क्रिकेट क्लब के ओपनर बलेबाज़ों ने मात्र 5 ओवरों में बिना विकेट खोये 51 रन बनाये, इस खतरनाख दिख रही पार्टनरशीप को रिककी संधू और नागेंद्र ने अपने स्पेल के पहले पहले ओवरों में ही दोनों बलेबाज़ों को आउट कर मजेस्टिक क्रिकेट क्लब की मैच में वापसी करवाई, और सब गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचाया, जहां स्टार क्रिकेट क्लब को अंतिम ओवर में जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और इसी बीच हरमन बैंस ने जादुई गेंदबाज़ी करते हुए अति रोमांचक मैच में अपने अंतिम ओवर में मात्र 1 रन देकर 2 बलेबाज़ों को आउट किया, और मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को 2 रनों से महत्वपूर्ण जीत दिलाई। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों का योगदान हरमन 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, कमल ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिया, अक्षय जैन (गुगु) 2 ओवर 19 रन, नगेन्द्र ने 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया, रिककी संधू 4 ओवर 19 रन 1 विकेट। जिसकी बदौलत मजेस्टिक क्रिकेट ने 2 रनों से महत्वपूर्ण जीत हासिल की।
मैच के मैन ऑफ द मैच रहे हरमन बैंस जिन्होंने आल राउंडर परफॉर्मेस देते हुए मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को एक और महत्वपूर्ण जीत दिलाई।