लुधियाना(राजन मेहरा)
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस हाईकमान की तरफ से मिले आदेशों के मुताबिक, अलग-अलग स्थानों पर मोदी सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिसको देखते महानगर के नॉर्थ ब्लॉक 1 की टीम की तरफ से वार्ड 91 संधू नगर स्थित रेलवे लाइनों के नजदीक स्थान पर ब्लॉक प्रधान रोहित चोपड़ा की अध्यक्षता में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के जिला प्रधान अश्वनी शर्मा, पंजाब अल्पसंख्यक विभाग के सचिव इमरान खान, दुष्यंत पांडे उपस्थित रहे। इस मौके पर नॉर्थ ब्लॉक 1 के प्रधान रोहित चोपड़ा ने बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर तंज कसते हुए बताया कि महंगाई की दर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है नोटबंदी के बाद देश और प्रदेश की आर्थिक स्थिति रुक गई है, उन्होंने बताया कि वाजपेई सरकार के समय प्याज की कीमत ₹120 किलो तक पहुंच गई थी लेकिन अब महंगाई की मार के कारण मोदी सरकार प्याज की कीमत को डेड सो रुपए किलो तक ले जाना चाहती है, उन्होंने बताया कि सिलेंडर और पेट्रोल के भाव सूरत से अधिक बढ़ गए हैं जो आम जनता की कमर तोड़ रहे हैं। इस मौके पर सेट करने के प्रधान बलजिंदर सिंह संधू ने भी केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ मोदी सरकार को जमकर कोसा, मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर पार्षद पति बलजिंदर सिंह संधू, पार्षद रॉकी भाटिया, पार्षद पति साबि तूर, वार्ड 79 के प्रधान मोनू शर्मा, एडवोकेट एनके बंसल, सुमित जयसवाल, सलाम खान, नितिन वालिया, नरेंद्र बंसल, जसप्रीत सिंह ,अतुल शर्मा, तरुण मल्होत्रा, बंटी समेत अन्य मौजूद रहे।