चंडीगढ़। गांधी परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. मोदी सरकार गांधी परिवार की सुरक्षा कम करने की तैयारी कर रही है। सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया है। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की बैठक में यह फैसला लिया गया। सूत्रों की मानें तो अब गांधी परिवार (सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा) को सीआरपीएफ कमांडो की जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी। कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा हटाई गई थी. अब पूरे देश में सिर्फ पीएम मोदी के पास ही एसपीजी का सुरक्षा कवच रह जाएगा। यानि इससे पहले यह सुरक्षा केवल देश के 4 लोगों के पास थी जिसमे गाँधी परिवार के तीनों सदस्य राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा शामिल थीं। दरअसल, समय-समय पर देश की चर्जित हस्तियों को दी जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाती है और जरूरत के मुताबिक इसमें फेर बदल भी किया जाता है।