जालंधर(गगनदीप अरोड़ा)
आज सेंट सोल्जर कॉलेज जालंधर में मजेस्टिक क्रिकेट क्लब और सागर क्रिकेट क्लब के बीच टी-20 मैच खेला गया, जिसमें सागर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैंसला लिया। इस फैंसले को मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने गलत साबित करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 200/5 रन बना डाले। जिसमें ओपनिंग पर आए जतिश कश्यप और रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पॉवर प्ले में पहले 5 ओवरों मे 51 रन की धमाकेदार ओपनिंग सांझेदारी की। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अक्षय जैन (गुगु) और जतिश कश्यप ने संभल कर खेलते हुए टीम को 10 ओवरों में 82 रन तक पहुँचाया। इस दरमियान रनगति को तेज करने के चक्कर में मजेस्टिक टीम को 2 झटके लगे। अक्षय जैन 15 रन और जतिश कश्यप 41 रन बना के आउट हो गए। अपनी पूरी फार्म में चल रहे मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के बलेबाज़ गुरप्रीत सिंह (सोनू) ने एक बार फिर नाबाद पारी खेलते हुए 45 रन 24 गेंदों में बनाए और अमोल चड्डा 20 रन और नगेन्द्र गुप्ता 22 रन के साथ अच्छी सांझेदारियाँ कर टीम को अच्छी स्थिति तक पहुंचाया। इसी बीच मैच के आखिरी ओवर में अभिनंदन चड्डा ने धमाकेदार बलेबाज़ी कर मात्र 4 गेंदों में 1 गगनचुंबी छक्का और 3 चौके मारकर टीम का स्कोर 200/5 तक पहुंचाया। 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे सागर क्रिकेट क्लब के बलेबाज़ निर्धारित 20 ओवरों में 128/9 रन पर ही सीमित रह गए। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा, जतिश कश्यप 2 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट, कमल 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट, अक्षय जैन (गुगु) 3 ओवर 18 रन देकर 3 विकेट, सौरव जैन 3 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट, चंदन 3 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट, नागेंद 3 ओवर में 28 रन, कशिश शर्मा 1 में 3 रन देकर 1 विकेट, अभिनंदन चढ़ा 2 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट।
अपनी आल राउंडर परफॉर्मेंस की बदौलत जतिश कश्यप (उप कप्तान) मैन ऑफ द मैच रहे।