दाखा(विशेष)
लोकसभा चुनाव में खसखस की खेती को लेकर चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी टीटू बानिया फिर चर्चा में आ गए हैं। हलका दाखा विधानसभा उपचुनाव के लिए उन्होंने बुधवार को एक बार फिर बतौर आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस बार नामांकन पत्र भरते समय टीटू बानिया गले में बिजली का मीटर और बिल डालकर पहुंचे।
लोकसभा चुनाव के समय नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए खसखस की माला डालकर पहुंचे थे। बीते लोकसभा चुनाव में अनोखे तरीके से प्रचार किया था। बुड्ढा दरिया पर महंतों के साथ पहुंच अलग अंदाज में विरोध जताया था। वही कचरे के ढेर पर डीजे लगाकर भंगड़ा भी डाला था। टीटू बानिया ने बताया कि इस बार उनका मुकाबला सीधे शिअद-भाजपा प्रत्याशी मनप्रीत अयाली के साथ है।
कांग्रेस ने ढाई साल के कार्यकाल से लोग बहुत दुखी है। पार्टी ने बाहरी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। इसलिए लोग उन्हें मुंह नहीं लगाएंगे। गले में डाले बिजली मीटर को लेकर टीटू का कहना है कि पंजाब में बिजली का बुरा हाल है, बिजली आती नहीं है और बिल फिर भी ज्यादा आ रहे हैं।