चंडीगढ़ (हलचल नेटवर्क)
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर केबल टीवी कंपनी ने फास्ट वे पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा केबल कंपनी फास्ट वे ने पंजाब में सरकार को दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया है। उन्होंने कहा कि मुझे चोर नहीं अपितुचोर की मां को मारना है और टैक्स चोर को जमीन के नीचे से भी निकाल लाऊंगा। यह कंपनी अब तक राज्य में मनमानी करते हुए टैक्स की चोरी कर रही है। ट्राई ने भी इस पर सवाल उठाया है।
नवजोत सिंह सिद्धू आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्राई ने भी भारत सरकार को लिखा है कि पंजाब में केबल कारोबार में मोनोपली है। उन्होंने कहा कि फास्ट वे के पास अभी 80 लाख कनेक्शन हैं। फास्ट वे को तत्कालीन अकाली दल सरकार का संरक्षण प्राप्त था। फास्ट वे के पूरे खेल और टैक्स चोरी करने के बारे में अकाली सरकार को भी पता था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सिद्धू ने कहा कि ऐसे केबल आपरेटरों पर फर्जी मुकदमे करवाए जिन्होनें फास्ट वे के समक्ष घुटने नहीं टेके। उन्होंने कहा कि मैंने पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को दे दी है। अब निर्णय मुख्यमंत्री ने करना है।
आज फिर नवजोत सिद्धू ने फास्ट-वे पर साधा निशाना
By hulchalpunjab2 Mins Read