जालंधर(हलचल नेटवर्क)
70 लाख रुपये गबन करने के आरोप में गाजियाबाद के एसएसपी ने एक एसएचओ समेत 7 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों ने एटीएम में रुपये डालने वाली कंपनी में गबन करने वाले कर्मचारियों से 1 करोड़ 20 लाख रुपये बरामद किए थे, लेकिन कागजों में सिर्फ 45 लाख 81 हजार रुपये की बरामदगी ही दिखाई। पुलिस को इस मामले से जुड़ा एक विडियो भी मिला है, जिसकी जांच हो रही है। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि 22 अप्रैल को सीएमएस कंपनी की तरफ से दो कर्मचारियों के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। जांच की गई तो पता चला कि दोनों से करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये बरामद किए थे, लेकिन पुलिस ने पूरे रुपये बरामदगी में नहीं दिखाए। खुलासा होने पर एसएसपी ने लिंक रोड थाना प्रभारी लक्ष्मी चौहान, सब इंस्पेक्टर नवीन पचौरी और 5 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया।

Scroll to Top