पंचकूला (हलचल नेटवर्क) सेक्टर 27 में युवक की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक देव नारायण को उसके साथी मजदूरों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल मे डॉक्टरों ने जांच के बाद देव नारायण को मृत घोषित का दिया। लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल की पार्किंग में झाड़-फूंक कर मृतक को ठीक करने की घंटों कोशिश की गई।
एड़ी चोटी का जोर लगाने के बावजूद भी जब युवक को जिंदा ना किया जा सका तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।
पुलिस जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि 45 वर्ष देव नारायण सेक्टर 27 में मकान बनाने का काम कर रहा था। उसी दौरान उसे सांप ने काट लिया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।