1. नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
    एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में इस बात की जानकारी देते हुए बताया मोदी सरकार मुद्रा योजना के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए अब बिना गारंटी 20 लाख रुपए तक लोन देगी. बता दें कि पहले इसके तहत 10 लाख रुपए का लोन मिलता था. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) पर बनी रिजर्व बैंक (RBI) की विशेषज्ञों की समिति ने यह सिफारिश की है. वहीं RBI ने MSME के आर्थिक और वित्तीय स्थायित्व के लिए दीर्घावधि के समाधान के लिए 8 सदस्यीय समिति का गठन किया था. अब इस समिति ने रिजर्व बैंक को अपनी रिपोर्ट दे दी है.
    रिपोर्ट में एमएसएमई और स्व सहायता समूहों के लिए 20 लाख रुपये तक लोन देने की सिफारिश की गई है. वहीं कमेटी ने मुद्रा लोन लिमिट को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की भी सिफारिश की है. इस मसले के जानकारों का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी हो गई है. जिससे रोजगार कम पैदा हो रहे हैं. इसलिए आरबीआई की समिति ने सभी हालातों को देखते हुए यह सुझाव दिया है.
Scroll to Top