एक अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को चंडीगढ़ राज्य सहकारी बैंक से बंदूक की नोंक पर लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना यहां सेक्टर 61 स्थित बैंक शाखा में हुई। सेक्टर 61 स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी उप-निरीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा, “एक अज्ञात व्यक्ति बैंक में घुसा और बंदूक की नोक पर लगभग 10 लाख रुपये नकद लूट लिए।” उन्होंने बताया कि हालांकि सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे लेकिन उन्हें अभी तक कोई फुटेज नहीं मिला है। उन्होंने कहा, “हमने एक मामला दर्ज किया है और आगे की जांच चल रही है।” बैंक पुलिस चौकी के करीब ही स्थित है।