जालंधर/विशाल कोहली
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 रोड रेज केस में एक साल की सजा सुनाई गई थी। वह इस मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। जेल के भीतर अपनी फिटनेस को लेकर सिद्धू काफी सक्रिय हैं और अपने वजन को नियंत्रित करने के लिए काफी अनुशासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। पिछले 6 महीनों में सिद्धू ने जेल के भीतर सख्त डाइट की बदौलत 34 किलोग्राम वजन कम कर लिया है। सिद्धू के एक करीबी ने दावा किया है कि वह जेल के भीतर रोज दो घंटे योग करते हैं और बहुत ही सख्त डाइट का पालन करते हैं।
बिल्कुल नई काया में नजर आएंगे सिद्धू
बता दें कि भारत की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू ने 1980-1990 के बीच खेला है। वह 6.2 फीट लंबे हैं और अब उनका वजन 99 किलोग्राम है। फिलहाल उनकी सजा अभी भी 6 महीने बची हुई है। सिद्धू के करीबी और पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा ने बताया कि सिद्धू हर रोज तकरीबन 4 घंटे ध्यान करते हैं, दो घंटे योग, व्यायाम करते हैं, 2-4 घंटे वह रीडिंग करते हैं और सिर्फ 4 घंटे ही सोते हैं। चीमा ने बताया कि जब सिद्धू साहब जब जेल से भीतर आएंगे तो वह बिल्कुल वैसे नजर आएंगे जैसे वह तब थे जब क्रिकेट खेलते थे।