हलचल नेटवर्क
हरियाणा के करनाल में पड़ते गाँव हरसिंघपुरा में उस समय पर एक दर्दनाक हादसा घटा, जब एक पाँच साल की बच्ची 50 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई। जिस के बाद बच्ची को बाहर निकालने के लिए लगातार देर रात से बचाव कार्य जारी थे परन्तु आज प्रातःकाल बच्ची को बाहर निकाल लिया गया है। सूत्रों मुताबिक बच्ची की मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार 5सालों मासूम शिवानी कल से घर से लापता था और रात 8बजे शिवानी के घर बाहर 50 फुट गहरे बोरवैल्ल में गिरने का पता लगा था।जिस के बाद देर रात बचाव कार्य शुरू किये गए और ऐनडियारऐफ की टीम ने दो बार कोशिश की परन्तु असफल रही। हालाँकि अभी तक इस की कोई अधिकारत पुष्टि नहीं हुई है परन्तु जानकारी के अनुसार लड़की की देर रात मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 50 फुट गहरे बोरवैल में बच्ची की किसी भी तरह की कोई भी हरकत नज़र नहीं आ रही थी परन्तु बच्ची का पैर नज़र रहा थी। इस मौके पर पहुँची ऐनडियारऐफ की टीम ने रैसक्यु आपरेशन चलाकर बच्ची को बोरवैल में से बाहर निकाल लिया है।