जालंधर (विनोद मरवाहा)
आम चुनाव की घोषणा के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। पेट्रोल-डीजल के दामों को देखते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक देश सऊदी अरब से कच्चे तेल की दरों को उचित स्तर पर बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले एक महीने में 2 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ चुके हैं। इसके पीछे मुख्य रूप से अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर टकराव समाप्त होने की उम्मीद के साथ-साथ तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के सहयोगी रूस द्वारा तेल आपूर्ति में कटौती बढ़ाने की घोषणा शामिल है। दिल्ली में आज पेट्रोल 6 पैसे महंगा हुआ जबकि डीजल के दाम में कटौती हुई है। दिल्ली में आज पेट्रोल 72.46 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 67.44 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ौतरी देखी गई है। सोमवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.46 फीसदी की वृद्धि के साथ 66.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। WTI क्रूड भी 0.54 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 56.37 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है
कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ौतरी देखी गई है। सोमवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.46 फीसदी की वृद्धि के साथ 66.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। WTI क्रूड भी 0.54 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 56.37 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
पेट्रोल डीजल
जालंधर 72.35 रुपए 66.32 रुपए
लुधियाना 72.82 रुपए 66.75 रुपए
अमृतसर 72.93 रुपए 66.85 रुपए
पटियाला 72.67 रुपए 66.66 रुपए
चंडीगढ़ 68.52 रुपए 64.24 रुपए