नई दिल्ली(हलचल न्यूज़)
कोरोना के सिंगापुर वैरिएंट को लेकर ट्वीट करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। सिंगापुर सरकार ने उनके बयान को खारिज करते हुए नाराजगी जताई है। भाजपा नेता भी उनके ट्वीट को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कोरोना पर सियासत करने का आरोप लगा रहे हैं। सांसद प्रवेश वर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं का कहना है कि कहना है कि मुख्यमंत्री के ब्यान से दिल्ली और देश को छवि धूमिल हुई है। इस तरह के मनगढंत बयानबाजी करने से दो देशों के बीच संबंध खराब होने का खतरा रहता है। भाजपा के कई नेता दोनों देशों के बीच के ऐतिहासिक संबंधों की याद दिलाने से भी पीछे नहीं हटे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री के ट्वीट पर सफाई भी दी लेकिन सियासत अभी जारी है। वहीं आम जनता का कहना है कि बेवजह के मुद्दे उछालने से ज्यादा जरूरी लोगों को कोरोना से बचाना है।