जालंधर(योगेश कत्याल)
स्पाइस जेट एयरलाइन 10 फरवरी से अहमदाबाद-अमृतसर के बीच सीधी उड़ान शुरू कर रही है. यह जहाज़ रविवार को छोड़़कर सप्ताह के सभी दिन उड़ान भरेगा.
फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के भारत में समन्वयक और अमृतसर विकास मंच के सचिव योगेश कामरा ने बताया कि इस उड़ान से अमृतसर के टेक्स्टाइल, औद्योगिक और हीरा व्यापारियों को लाभ होगा जो अहमदाबाद तथा सूरत के साथ व्यापार करते हैं. इस उड़ान की शुरुआत के बाद, सूरत समेत दोनों शहरों के कारोबारियें को दिल्ली एयरपोर्ट नहीं जाना पड़़ेगा.
इसके अतिरिक्त अहमदाबाद से बड़ी संख्या में पंजाबी आबादी और गुजरात से सिंधी भाईचारों के बहुत से लोग श्री हरिमंदिर साहब नतमस्तक होने के लिए भी आते हैं. इस उड़ान की बुकिंग स्पाइस जेट की वेबसाइट और 28 मार्च 2020 तक के लिए उपलब्बध है.
उन्होंने बताया कि स्पाइस जेट की उड़़ान नंबर एसजी -2931 प्रातःकाल 5.55 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भर कर प्रातःकाल 8.05 बजे श्री गुरूरामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगी. इस जहाज़ फिर प्रातःकाल 8.25 बजे उड़ान नंबर एसजी -2932 हवाई अड्डे से रवाना होगा और सवेरे 10: 35 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरेगा.