जालंधर(रोहित शर्मा)
आज मजेस्टिक क्रिकेट क्लब और सूरा क्रिकेट क्लब के बीच सुरानूसी में मैच खेला गया। टॉस जीतकर मैजेस्टिक क्रिकेट क्लब के कप्तान गगन मल्होत्रा (जोंटी) ने पहले बलेबाज़ी करने का फैसला लिया। रिककी संधू और हरमन मजेस्टिक क्रिकेट क्लब की तरफ से ओपनर के तौर पर बलेबाज़ी करने उतरे पर जल्द ही हरमन अपना विकेट गवां बैठे, इसके बाद तीसरे नम्बर पर बलेबाज़ी करने उतरे कमल जो कि मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के आल राउंडर हैं उन्होंने रिककी संधू के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 146 रनों की महत्वपूर्ण सांझेदारी निभाई। जिसमें रिककी संधू ने 61 गेंदों में 100 रन बनाए जिसमें 7 आसमानी छक्के और कमल ने 30 गेंदों 46 रन बनाए, कमल के रिटायर्ड हार्ट होने के बाद अक्षय जैन बलेबाज़ी करने उतरे उन्होंने मैच फिनिश करते हुए 9 गेंदों में 26 रन जिसमें 2 गगनचुम्बी छक्के भी शामिल थे। और सूरा क्रिकेट क्लब को 186 रनों के लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सूरा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 20 ओवरों में मात्र 92 रन ही बना सकी। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज़ रोहित शर्मा 1 ओवर 6 रन दिए 1 विकेट, जतिष कश्यप ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट, कमल ने 1 ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट लिया, सौरव जैन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट, गगन मल्होत्रा (जोंटी) ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए, नगेन्द्र ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया । जिसकी बदौलत मजेस्टिक क्रिकेट ने एक और महत्वपूर्ण जीत हासिल की।
मैच के मैन ऑफ द मैच रहे रिककी संधू जिन्होंने मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को एक और महत्वपूर्ण जीत दिलाई।