वकीलों के संघर्ष के आगे झुकी पुलिस ट्रैफिक हवलदार पर किया मामला दर्ज
जालंधर(हलचल पंजाब नेटवर्क)
ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह व ब¨ठडा बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व आप के जिला प्रधान एडवोकेट नवदीप सिंह जीदा के बीच हुई झड़प का मामला शांत नहीं हो रहा। वकीलों ने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर पुलिस को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छठे दिन वीरवार को बार एसोसिएशन न कामकाज ठप रखकर एसएसपी दफ्तर के सामने दो घंटे तक रोष धरना दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वीरवार को बार एसोएिशन ने पुलिस के साथ-साथ वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ भी मोर्चा खोलते हुए उनके खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और एसएसपी को सस्पेंड करने व उसका तबादला करने की मांग उठाई।
इस दौरान जब एसएसपी अपनी गाड़ी पर सवार होकर अपने दफ्तर से जाने लगे, दफ्तर के बाहर बैठे वकीलों ने खड़े होकर हूटिंग शुरू कर दी। इस दौरान वकीलों ने कहा कि पाकिस्तान ब्लड लाइन वाला एक पार्टी का नेता वोटों से पहले बार एसोसिएशन पहुंचकर वकीलों के हर दुख-सुख में खड़े होने का दावा कर रहा था, लेकिन पूर्व एक सप्ताह से वह नजर तक नहीं आया है। उन्होंने कहा कि वकील अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसे वह आखिरी तक लेकर जाएगे। वकीलों ने कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन खिलाफ धरने लगते है, वह प्रदर्शनकारियों में फूट पैदा कर उसका फायदा लेते हैं, लेकिन यह सम्मान की बात है कि वकील आजतक एकजुट है।