लुधियाना ( राजन मेहरा) सन्धु कॉलोनी नजदीक बाबा रामदेव कॉलोनी टिब्बा रोड में संधू रेजिडेंशियल रॉयल एकता क्लब की तरफ से तीसरा विशाल भगवती जागरण बड़ी ही श्रद्धा व उल्ल्हास के साथ कल्ब के प्रधान अशोक कुमार की अध्यक्षता में करवाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि पंजाब कांग्रेस के जरनल सेक्टरी दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल,और वेष्णो देवी क्लब के प्रधान संदीप चड़ढा ने विशेष तौर पर पहुंच कर महामाई का आशीर्वाद लिया। जागरण में प्रसिद्ध कलाकारों ने महामाई का गुणगान किया औऱ क्लब के प्रधान अशोक कुमार और मेम्बरों ने आये हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर सेवादार उमेश कुमार, रिशु, पिंटू,संजय, सौरव जी संदीप चड्ढा, संग्राम,उदय चन्द,चंद्र,गुड्डू,परम सहित अन्य भी उपस्थित थे।