नयी दिल्ली (हलचल नैटवर्क)
नोटबंदी के बाद सरकार ने कालेधन को सफेद करने के लिए नयी स्कीम लागू करने की घोषणा की है. वहीं कालेधन रखने वालों की सूचना देने के लिए मेल आइडी भी जारी की है. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने आज प्रेस कॉफ्रेन्स कर कहा कि ब्लैकमनी वालों को सरकार एक आखिरी मौका दे रही है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति 31 मार्च तक 50 प्रतिशत टैक्स जमाकर अपनी ब्लैकमनी को ह्वाइट कर सकता है. कल से यह योजना कल से लागू होगी. राजस्व सचिव ने कहा कि 49.9 प्रतिशत टैक्स प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कोष में जमा करेंगे. राशि का 25 प्रतिशत चार साल के लिए जमा करेंगे. जमा राशि में ब्याज नहीं मिलेगी.
राजस्व सचिव हसमुख आधिया ने बताया कि कालेधन रखने वालों की सूचना देने के लिए खास मेल आइडी भी जारी की गयी है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अगर आपकी जानाकारी में किसी के पास कालाधन है, तो उसकी शिकायत blackmoneyinfo@incometax.gov.in में कर सकते हैं. कालेधन की जानकारी देने वाले शख्स का नाम गोपनीय रहेगा.

1 thought on “ब्लैकमनी वालों को सरकार ने दिया एक और मौका”

  1. Pingback: generic viagra india

Comments are closed.

Scroll to Top