जालंधर (मनु त्रेहन)
माननीय श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर आईपीएस कमिशनर पुलिस जालंधर और श्री सचिन गुप्ता आईपीएस, एडीसीपी/हेड क्वार्टर कम डीसीपीओ पुलिस कमिश्नरेट जालंधर के दिशा निदेर्शों अनुसार सब डिविजन सांझ केंद्र सैंट्रल की तरफ से एक सैमीनार लगाया गया।
इस मौके पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार इंचार्ज सब डिविजन सांझ केंद्र सैंट्रल थाना डिविजन नंबर 4, सांझ केंद्र थाना डिवीज़न नंबर 2 व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कमिश्नरेट जालंधर द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र के अंतर्गत आते होटल / ढाबे व सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को बचपन बचाओ आंदोलन प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सब डिविजन सांझ केंद्र सैंट्रल के इंचार्ज इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने होटल और ढाबे वालों को बालश्रम न कराने की अपील करते हुए उन्हें इससे हो रहे नुकसान की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षित बचपन सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, समाज, संस्थाओं और आम व्यक्ति को भी इसकी सांझी जिम्मेदारी उठानी होगी। उन्होंने कहा कि देश की एक करोड़ जनता भी अगर बचपन बचाने की मुहिम में जुटेगी, तो सुरक्षित बचपन का सपना जरूर पूरा होगा। इस मोके चाइल्ड लेबर अपराध को लेकर किस तरह से रोका जाए और कैसे व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाए, इसे लेकर व्यपाक स्तर पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर एएसआई सुखदेव सिंह, एएसआई प्रमोद कुमार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एसआई मुकेश कुमार व एएसआई सत पाल सिंह, एएसआई अमरीक सिंह थाना डिवीज़न नंबर 2, कमिश्नरेट जालंधर विशेष रूप से उपस्थित थे।

Scroll to Top