जालंधर(योगेश कत्याल)
श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास के उपलक्ष्य में आज की प्रभातफेरी का आयोजन देवेंद्र शर्मा के निवास स्थान बस्ती शेख से किया गया। प्रभातफेरी का नेतृत्व श्री चैतन्य गौड़ीय मठ श्रीधाम मायापुर से पधारे त्रिदंडी स्वामी 108 श्री भक्ति पारंगत सन्यासी महाराज ने किया।
प्रभातफेरी को शुभ आरंभ पुजारी हरिप्रसाद, कुलदीप मेहता, अकाश मल्होत्रा, अमित चड्ढा, राजन शर्मा, सनी दुआ, असीम कृष्णदास, वैभव शर्मा , याँकील कोली, नीरज, कोली द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना, याम संकीर्तन और पंचतत्व महामंत्र किया।
इस अवसर पर रेवती रमन गुप्ता ने “जागो सोने वालों जगाने वाले आ गए- हरिनाम की महिमा सुनाने वाले आ गए” अथवा “गौर हरि- जय गौर हरि, नदिया बिहारी गौर हरि, सनी दुआ ने ” राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की” अथवा सीताराम जय सीताराम सीताराम जय सीताराम व करतार सिंह ने “गोविंद जय जय गोपाल जय जय राधा रमण हरि गोविंद जय जय” ने हरिनाम संकीर्तन किया। । हरिकृष्ण शर्मा, राजेंद्र शर्मा, दविंदर शर्मा, नरेश कुमार, रणधीर शर्मा, कमल शर्मा, पवन सचदेवा द्वारा प्रभात फेरी का उनके निवास स्थान पहुंचने पर भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस मोके अजय अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह , राकेश कोछड, तरसेम लाल गुप्ता, गगन अरोड़ा, केवल कृष्ण, ओम भंडारी, नवल किशोर अग्रवाल, संजीव कुमार, हेमंत थापर, प्रभु, रजिंदर लूथरा, अजीत तलवार , संदीप चोपड़ा, राजेश शर्मा, गगन चोपड़ा, ललित अरोड़ा, गुरव्रिँदर, विजय सागड़, सत्यव्रत गुप्ता , राजन गुप्ता, वनीत अरोड़ा, रामदेव वर्मा, राजेंद्र लूथरा, नीरज कोली, ललित चड्डा, अजय शर्मा, लवलीन कुमार, रवि आहूजा, परमजीत कुमार, जगन्नाथ, यशपाल गुप्ता, साहिल नैयर, शशि भूषण, चेतन दास, शशि भूषण, मिंटू कश्यप, पवन आदि उपस्थित रहे।

Scroll to Top