जालंधर(हलचल नेटवर्क)
पंजाब पुलिस जिला अमृतसर ने आज राजस्थान से अफ़ीम ले कर आ रहे दो व्यक्तियों को सरहाली में गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। जिन से पुलिस ने 1किलो 700 ग्राम अफ़ीम निर्यात की है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सुखदेव सुखा और सीता राम के तौर पर हुई है, जो राजस्थान के नगोहर निवासी हैं। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों ख़िलाफ़ मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले सम्बन्धित ओर भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।