पश्चिमी दिल्ली (हलचल नेटवर्क)
सीबीएसई दसवीं के परिणाम को देखकर एक छात्र को इस कदर निराशा हुई कि उसने फांसी लगा खुदकशी की। ककरौला गांव में निगम कर्मचारी के बेटे ने कम नंबर आने पर फांसी लगा ली। द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
छात्र परिवार के साथ ककरौला में रहता था और निजी विद्यालय में पढ़ता था। मंगलवार दिन में करीब पौने चार बजे पुलिस को अस्पताल से छात्र के खुदकशी की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि दसवीं के परिणाम में उसे 59 फीसद अंक मिले। परिणाम देखने के बाद से ही वह थोड़ा उदास था। उसे इतने कम अंक की उम्मीद नहीं थी। इसके बाद छात्र अपने कमरे में चला गया। वहां जाकर उसने चादर से फांसी लगा ली। काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके भाई ने उसे फंदे से लटके देखा। जिसके बाद परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर रॉकलैंड अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।