बठिंडा(कमल कटारिया)
बठिंडा पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में भुक्की चुरा पोस्त बरामद की। आज प्रेस वार्ता के दौरान आई.जी बठिंडा रेंज जसकरन सिंह आईपीएस ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एसएसपी बठिंडा डा.नानक सिंह के दिशा निर्देशों पर इंस्पेक्टर जगदीश कुमार इंचार्ज सीआईए स्टाफ 1 ने मुखबरी के आधार पर गांव जिद्दा लिंक रोड के नजदीक नाकाबंदी के दौरान टाटा केंटर नंबर एच.आर 47बी 2867 को रोक कर तलाशी ली तो उक्त केंटर में से 100 बोरी भुक्की डोडे पोस्त की बरामदगी हुई।
आई.जी बठिंडा ने बताया कि बरामद हुई 100 बोरियों में कुल 19 क्वांटल डोडा पोस्त बरामद हुई जोकि केंटर में सवार अरोपी परमजीत सिंह पम्मा पुत्र रछपाल सिंह निवासी मलोट व गुरमीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव पीर खां शेख ज़िला फ़िरोजपुर , राजस्थान व मध्यप्रदेश से भुक्की केंटर में छिपा कर लेकर आये थे जो आगे बेचने की फिराक में थे जिन्हें मोके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।