जालंधर (हेमंत मरवाहा)
जालन्धर की प्रसिद्ध व अग्रणी समाजसेवी संस्था एक नूर वेलफेयर सोसाइटी की एक विशेष बैठक स्थानीय ग्रीन एवेन्यू वार्ड नं.73 में स. फकीर सिंह जी के निवास स्थान पर की गई। इस बैठक में सर्वसम्मितिसे निर्णय लिया गया कि संस्था अपनी सेवा कार्य को आगे बढ़ाते हुए तिथि 12 जनवरी 2021 दिन मंगलवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर एवं युवाओं के आइकॉन परम पूजनीय स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस की खुशी में एक विशाल रक्तदान कैंप एवं विचार गोष्ठी करवाई जाएगी।
संस्था के प्रधान प्रदीप खुल्लर ने बताया कि इस कार्यक्रम में शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सामने पावन दीप जलाकर एवं फूल अर्पण कर किया जाएगा। उपरांत विचार गोष्ठी का आरंभ किया जाएगा और साथ खून दान कैंप का आरंभ होगा। इस कार्यक्रम में देश हित में युवाओं को जुड़ने को और रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। प्रदीप खुल्लर ने बताया कि हमारी संस्था पहले भी चार खून दान कैंप अलग-अलग जगह पर लगा चुकी है और इस बार पांचवा रक्तदान कैंप स्वामी विवेकानंद जी को समर्पित लगा रही है। खून दान महादान इसी तहत हमारी संस्था के सदस्य किसी की जिंदगी बचाने के लिए अपना रक्त जरूर दान करेंगें । हम ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को प्रेरित करेंगे कि वह 12 जनवरी को खून दान जरूर करें। इस बैठक में स. फकीर सिंह, स. महेंद्र सिंह, शिव साईं बाबा, विनोद उप्पल, मनोज उप्पल, सुनील चोपड़ा, विंकल बिल्ला, तिलकराज भगत, अश्वनी गोंदी, करण गाबा, संदीप थापा, एकमनप्रीत सिंह, सिमरदीप सिंह, राकेश थापा, दीपक सिंह राठौर, नवीन भोला, पप्पू पंडित, राजकुमार भगत, सुरजीत सिंह भुल्लर, मोहित कपूर, मनोज तिवाड़ी, पवन कपूर,जतिंदर वर्मा, के इलावा कई संस्था सदस्य मौजूद थे।