बठिंडा(कमल कटारिया)
आज विश्व हिन्दू परिषद बठिंडा की एक विशेष बैठक ज़िला अध्य्क्ष डा. शाम लाल ठुकराल की अगुवाई में हुई। स्थानीय रघुनाथ मंदिर में हुई। इस बैठक में विहिप ,बजरंग दल बठिंडा के सभी पदाधिकारी मौजूद हुई। इस मीटिंग में सर्वसम्मति से आज अर्पण गुप्ता (बागड़ी) को बजरंग दल महानगर बठिंडा का संयोजक नियुक्त किया गया।
इस मौके ज़िला प्रधान डा. शामलाल ठुकराल ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद को ओर से देश भर मे 92 हजार सेवा केंद्र चल रहे है और जल्दी ही बठिंडा के हरबंस नगर मे एक एकल विद्यालय संस्कार केंद्र खोला जायेगा। विहिप पदाधिकारियों ने सड़को पर घूम रही बेसहारा गौवंश की सांभ सम्भाल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल्दी ही ज़िले में विहिप की ओर से बेसहारा पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आए दिन गोवंश सड़कों पर भूखा प्यासा मरने के लिए मजबूर है और कई जगहों पर कूड़ा करकट खाकर मरने को मजबूर है परंतु जिला प्रशासन व पंजाब सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है जबकि प्रशासन व सरकार आम जनता से काउसेस के नाम पर लाखों-करोड़ों रूपों की वसूली करती आ रही है जिस जनता से काउसेस की वसूली की जाती है वह जनता भी सड़कों पर सुरक्षित नहीं है सड़कों पर गोवंश के साथ हादसों में कई लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी है इसके बावजूद भी प्रशासन व सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंगी। डा. ठुकराल ने कहा कि गोवंश की सुरक्षा को लेकर जल्दी ही पंजाब सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति तैयार की जायेगी। इस मौके नरेश बत्ता, हरि ओम, जनक राज, रोहित अरोड़ा, समंदीप कौर, जसविंदर कौर, रोहित कुमार, जतिंदर ठाकुर, सचिदानंद शास्त्री, उमेश ठाकुर, डा. बांसल, शामलाल गर्ग, परमिंदर बांसल, राजीव बांसल आदि मौजूद थे।