हलचल नेटवर्क
देश अंदर अक्सर ही सब्जियाँ के भाव घटते – बढ़ते रहते हैं परन्तु इस बार प्याज़ के भाव इस कद्र बढ़े हैं कि इस का फर्क लोगों की जेब पर पड़ रहा है। प्याज़ की कीमतों लोगों की आँखों में अश्रु लिया रही हैं। देश भर में जहाँ प्याज़ की बढ़ती कीमत को ले कर आम लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं, वहाँ ही दुकानदार और व्यापारी भी परेशान हैं।
देश भर में प्याज़ की कीमतों इतनी अधिक उठाईं हैं कि अब प्याज़ चोरी भी होने लग पड़ा है। ऐसा ही ताज़ा मामला अमृतसर से सामने आया है। जहाँ सब्जी के साथ भरा एक आटो जा रहा था। इस दौरान एक नौजवान प्याज़ की बोरी चोरी करता और दूसरे आटो में प्याज़ की बोरी रखता दिखाई देता है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। बता दें कि देश भर में प्याज़ की बढ़ रही कीमत ने लोगों का रसोई बजट ही हिला कर रख दिया है। हालाँकि, देश के कुछ हिस्सों से यह भी खबरें आ रही हैं कि प्याज़ भी 180 रुपए प्रति किलो तक बिक चुका है।