डेराबस्सी(हलचल नेटवर्क)
आज सुबह डेराबस्सी में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें माँ और उसकी 2 साल की बेटी की जलकर मृत्यु हो गयी। यह हादसा डेराबस्सी के पास धनौली गांव में घरेलू गैस सिलेंडर के लीक होने से हुआ। यहाँ हरमनप्रीत कौर की शादी यशपाल सिंह से लगभग 3 वर्ष पहले हुई थी जिनकी एक 2 वर्ष की लड़की भी थी बताया जा रहा है कि हरमन कौर सुबह 6 बजे के करीब चाय बनाने गई और बच्ची को भी साथ ले गई लेकिन कुछ समय पश्चात उसके चीखने की आवाज आई जिसको सुनकर उनका पति जसपाल सिंह जो घर में सो रहा था तुरंत उठकर मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी हरमन कौर और बच्ची दोनों बुरी तरह से जल रहे हैं। उसने उनको खींचने की कोशिश करी मगर बचा नहीं पाया। हरमन कौर हरियाणा के जगाधरी के गाओं खटोली की रहने वाली थी और तीन वर्ष पहले ही उसकी यशपाल के साथ शादी हुई थी। फ़िलहाल अभी तक ये साबित नहीं हो सका है कि आग लगने का कारण क्या है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच करवा रही है कि असल में सच्चाई क्या है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन जारी है।