बठिंडा(कमल कटारिया)
नशे की दिनों दिन बढ़ रही तस्करी को रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा समय समय पर मुहिम चलाई जा रही है इस कड़ी के तहत आज कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 नशीली शीशियां विनकरेस व 450 नशीली गोलियां केरिसोमा बरामद कर दोषी को मोके पर गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी अनुसार ने पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मंगत राय पुत्र शतीश कुमार निवासी गांव कोटगुरु जो नशे की तस्करी करता है जोकि आज बठिंडा स्टेशन के नजदीक नशा बेचने के फिराक में घूम रहा है जिसे काबू किया जाए तो उक्त व्यक्ति से नशा बरामद हो सकता है। जिसके बाद पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति को काबू किया तो उक्त के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली शीशियां व नशीली गोलियां बरामद हुई। दूसरी ओर कोतवाली पुलिस ने उक्त दोषी पर एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।