जालंधर(योगेश कत्याल)
अब पीएम नरेंद्र मोदी के रेडिया कार्यक्रम मन की बात की तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनता से बात करेंगे. राहुल गांधी मन की बात सरीखा एक पॉडकास्ट कार्यक्रम शुरू कर सकते हैं. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि फिलहाल हम योजना बना रहे हैं और इस पर चर्चा कर रहे हैं कि इस पर कैसे काम कर सकते हैं. इसको लेकर एक्सपट्रर्स से बात कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया एक बार अंतिम रूप दिए जाने के बाद पॉडकास्ट में मन की बात का काउंटर भी होगा. पॉडकास्ट एक ऑनलाइन ऑडियो मैसेज है, जिसे डिजिटल रूप में सुना जा सकता है. कांग्रेस से जुड़े शख्स ने यह भी बताया कि वे लिंक्डिन प्लेटफार्म पर भी नजर रख रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि लॉकडाउन के समय में पार्टी के सोशल मीडिया कैंपेन को काफी समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि 28 मई वाले हमारे ऑनलाइन कैंपेन स्पीक अप इंडिया को काफी समर्थन मिला. एक दिन में कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 50 लाख से ज्यादा मैसेज मिले