जालंधर(हलचल नेटवर्क)
पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से आज दो आरोपियों को गिफ्तार किया है जिनके पास से 30 करोड़ की हेरोनइन बरामद की गई है. दोनों आरोपी बैजलुर रेहमान और अबु बकर सिद्दिकी पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं. दोनों ट्रक में छुपाकर हेरोइन लेकर आ रहे थे. पुलिस गिरफ्तार के गए आरोपियों से अब पूछताछ कर रही है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस सितंबर महीने के शुरुवात में हेरोइन की तस्करी की एक बड़ी खेप जब्त की थी. जब्त 25 किलोग्राम हेरोइन हाई क्वालिटी की थी, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 125 करोड़ रुपये बताई गई. इस सिलसिले में पुलिस ने लखनऊ और दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कार का इस्तेमाल मादक पदार्थों को इधर-उधर लाने ले जाने में किया जा रहा था.
जानकारी के लिेए बता दें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुलाई महीने 130 किलोग्राम हेरोइन को जब्त किया और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें रैकेट का सरगना दिल्ली का रहने वाला था. इसके अलावा उसके साथ कंधार का अफगानिस्तानी नागरिक गिरफ्तार हुआ था.