जालंधर(योगेश कत्याल)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय, आदर्श नगर की तरफ से श्रीमद् भागवत गीता का अच्छुत रहस्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन शनिवार लायंस भवन लाजपत नगर में हुआ। इसमें विशेष तौर से पधारीं ब्रह्माकुमारी ऊषा दीदी (माउंट आबू) ने श्रीमद् भागवत गीता के रहस्यों पर प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भगवद्गीता एक बहुत ही पवित्र ग्रन्थ है। इस दौरान ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने कहा कि कलियुग में श्रीमद् भागवत गीता पर अमल करके ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अगर आप कभी भी अपनी ज़िन्दगी के किसी भी मोड़ में दोराहे पर हो, तब आपकी हर एक परेशानी का जवाब भगवत गीता में मिल सकता है। महात्मा गाँधी एवं उनके जैसे विश्व के कई महापुरुषों के लिए भगवद्गीता उनका जीवन दर्शन रही है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता का आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करके तनाव से मुक्ति पाई जा सकती है। इसके बाद संस्थान के सदस्यों ने कल्चरल कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान संस्थान ने अतिथियों को सम्मानित किया।

 

इस मौके पर विधायक सुशील रिंकू, विधायक राजिंदर बेरी, मेयर जगदीश राजा, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, प्रदीप खुल्लर, संदीप रहेजा लक्की, कमलजीत मेहता, यश पाल धीमान ,पंकज शर्मा, डॉ.जसलीन सेठी, विजय मरवाहा, विनोद शर्मा, सुरेंदर शर्मा, जीवन शर्मा, हरी ओम भारद्वाज, सतीश जोशी, अमनदीप कौर, मीनू शर्मा, हरबंस गगनेजा, राम लुभाया, राकेश कालड़ा, मदन लाल नाहर, विनोद शर्मा, राजन सोनी, विक्रम सोनी आदि विशेष रूप से शामिल हुए।

Scroll to Top