लुधियाना(राजन मेहरा)
भारतीय वाल्मीकि सेवा दल (भावासद भारत) की अहम बैठक का आयोजन बिंद्रा कॉलोनी में किया गया।बैठक में भारतीय वाल्मीकि सेवा दल के राष्ट्रीय संचालक एवं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुरिंदर कल्याण विशेष रूप से शामिल हुए।बैठक के दौरान संगठन के प्रमुख सुरिंदर कल्याण द्वारा जमीनी स्तर पर संगठन का विस्तार करते हुए समाज सेवी विक्की गिल को भारतीय वाल्मीकि सेवा दल यूथ विंग का जिला प्रधान नियुक्त किया गया।सुरिंदर कल्याण द्वारा संगठन की यूथ विंग के नवनियुक्त जिला प्रधान विक्की गिल को नियुक्ति पत्र सौंपा व् सिरोपा डालकर उनका स्वागत किया साथ ही उन्हें संगठन के प्रति बनते उनके कर्त्तव्यों की शपथ दिलवाई।बैठक में सम्बोधन के दौरान सुरिंदर कल्याण ने कहा कि हम सभी को भगवान वाल्मीकि जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर देश,समाज व् धर्म की सेवा करके अपना जीवन सफ़ल बनाना चाहिए।विक्की गिल ने भारतीय वाल्मीकि सेवा दल यूथ विंग के जिला प्रधान बनाए जाने पर सुरिंदर कल्याण व् अन्य सीनियर नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा उनपर जो विश्वास जताया गया है वह उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे साथ ही संगठन की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाकर बड़ी संख्या में युवा वर्ग को संगठन से जोड़ेंगे।इस अवसर पर तजिंदर धवन,शिवसेना नेता गगन गग्गी,महिंदर कटारिया, कांग्रेसी नेता रजिंदर सिंह भाटिया,महिंदर कटारिया,रवि कुमार,पवनदीप,सन्नी कल्याण आदि सदस्यगण मौजूद थे।