(हलचल नेटवर्क)
तीसरी कक्षा में नोएडा के एक नामी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा काशीपुर दोराहा के पास मिली। छात्रा ने चाइल्ड लाइन की प्रभारी को बताया कि उसे एक तांत्रिक नोएडा से यहां ले आया था। सार्ड चाइल्ड लाइन की प्रभारी श्रद्धा शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम को सूचना मिली कि काशीपुर दोराहा पर एक छात्रा लावारिस (9) हालत में घूमते हुए मिली है। सूचना पर चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची। छात्रा को पुलिस की मौजूदगी में चाइल्ड लाइन ने अपनी सुपुर्र्दगी में लिया। इसके बाद छात्रा से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह नोएडा में एक नामी स्कूल में पढ़ती है। वह दादा-दादी के साथ रहती है।


छात्रा कहती है कि तांत्रिक ने उसके माता, पिता को खतरे से बाहर निकालने की बात कही थी और उसे नोएडा से यहां ले आया था। ये तांत्रिक कौन है और कहां का रहने वाला है। इस संबंध में जानकारी नहीं हो सकी है। छात्रा के परिवार वालों के बारे में जानकारी के लिए नोएडा पुलिस और वहां की चाइल्ड लाइन को जानकारी दे दी गई है।

Scroll to Top